Varanàsi : बजट हर वर्ग को आगे लाने वाला बजट है,इस बजट में हर वर्ग की चिंता की गयी है ये समावेशी बजट है : दीपक अग्रवाल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी दीपक अग्रवाल ने कहा की बजट 2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार के दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है, उन्होने कहा कि यह बजट किसान गरीब, महिला, मध्यम वर्ग और बच्चों के शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप,इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप है, इस सर्व समावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई देता हूं। बजट हर वर्ग को आगे लाने वाला बजट है, इस बजट में हर वर्ग की चिंता की गयी है, ये समावेशी बजट है। अंतिम छोर मे खड़े व्यक्ति के लिए इस बजट मे प्रावधान किया गया है, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स न लिया जाना मध्यमवर्ग के उत्थान का बजट है।