Varanàsi : महाकुंभ के चलते काशी में पलट प्रवाह का जन सैलाब जारी , नौका संचालन ठप करके लामबंद हुए नाविक

वाराणसी । महाकुंभ के चलते वाराणसी में पलट प्रवाह का जन सैलाब जारी है, लेकिन आज नविको ने शाम की होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान अपने हजारों नाव के पतवार को ठप कर दिया और शाम 5 के बाद नौका संचालन भी रोक दिया। दरअसल हजारों नाविकों की सीधी लड़ाई इस बार पुलिस प्रशासन से है। क्योंकि कल शनिवार को नियम विरुद्ध तरीके से नौका संचालन करने पर 13 नाविकों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। आज शाम को नौका संचालन ठप करके लामबंद हुए नाविकों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनपर प्रशासन की सख़्ती जारी रहेगी तो वह अनिश्चितकालीन के लिए गंगा में नौका संचालन बंद कर देंगे। आज ऐसा पहली बार नजारा देखने को मिला जहां एक और वाराणसी में गंगा आरती के दौरान दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर खाली नाव बगैर नाविको और श्रद्धालुओं के घाट किनारे लगे हुए थे।

यह नजारा इसलिए पैदा हुआ क्योंकि नाविकों ने आज से गंगा आरती के दौरान नौका संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया है ना तो नाविको ने अपनी नाव पर श्रद्धालुओं को बिठाकर गंगा आरती दिखाया और ना ही शाम 5 बजे के बाद वह पर्यटकों को नौका विहार कराया। यह निर्णय आज शाम को नविको ने संयुक्त रूप से की गई बैठक के बाद ले लिया है। नाविकों की सीधी लड़ाई पुलिस प्रशासन से है। क्योंकि कल शनिवार को कई नाविकों को नियम विरुद्ध तरीके से गंगा में नौका संचालन करने का आरोपी बताते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। नाविकों का कहना है कि पुलिस का यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर पुलिस की सख्ती नहीं रुकती है तो वह अपने नाव के पतवार को अनिश्चितकालीन के लिए 24 घंटे रोक देंगे। बैठक की अगुवाई कर रहे मां गंगा निषादराज न्यास के अध्यक्ष प्रमोद निषाद ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह सौतेला व्यवहार है। जहां एक और उन्हें शाम को नौका संचालन पर रोका जाता है तो वहीं दूसरी ओर क्रूज चलाने की अनुमति दे दी जाती है और लगातार उनपर सख्ती भी बरती जा रही है। अगर ऐसा ही चला रहा तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।