Varanàsi : राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह संपन्न

वाराणसी। राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के नवनियुक्त पदाधिकारी वाराणसी अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राय एवं धार्मिक एवं सांस्कृतिक विभाग वाराणसी के जिला अध्यक्ष धीरज मिश्रा का भव्य स्वागत समारोह करौंदी स्थित मुस्कान टीवीएस शोरूम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप के. गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा “गुरु जी” ने की, जबकि संचालन डॉ. अनिता दास ने किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष हिमांशु सिंह राजपूत एवं मनीष सिंह रघुवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिन्होंने संगठन की मजबूती और एकता पर बल दिया।