Ghazipur News: एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा को किया गिरफ्तार

गाजीपुर । एंटी करप्शन की वाराणसी टीम ने 25 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में रंगे हाथ गाजीपुर के सादात थाने के दरोगा आफताब आलम को गिरफ्तार किया है। बता दे की आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी संजय यादव का आरोप है कि वह थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के कहने पर दरोगा को रिश्वत दे रहे है । एंटी करप्शन टीम के थानाध्यक्ष और दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई में जुट गई ।आरोप है कि संजय यादव की स्विफ्ट कार 23 फरवरी को लावारिस हालत में सादात थाने में मिली थी। दरोगा ने संजय यादव से रिपोर्ट लगाने के लिए अपने व थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के नाम पर पैसे की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। जिस पर टीम मंगलवार की दोपहर 1.33 बजे योजना के मुताबिक थाने पहुंची और 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दरोगा आफताब अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा मीर्जापुर के चुनार क्षेत्र के सरैया सिकंदरपुर का मूल निवासी है।