उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : वाराणसी पुलिस ने तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, 138.900 ग्राम सोने के आभूषण बरामद

वाराणसी। थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण बदलने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 लॉकेट और 2 अंगूठी (कुल वजन 138.900 ग्राम) बरामद की गई हैं।
गिरफ्तारी का विवरण पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में, थाना कोतवाली पुलिस ने 1 अप्रैल 2025 की रात हरिश्चंद्र पार्क के सार्वजनिक शौचालय के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण 18 सितंबर 2024 को बाबा काल भैरव मंदिर रोड स्थित एक सोने की दुकान पर अभियुक्तगण लड़की की शादी का बहाना बनाकर पुराने सोने के आभूषण देकर नए आभूषण लेने के बहाने ठगी कर गए। बाद में दुकानदार ने जांच की तो पाया कि दिए गए आभूषणों पर केवल ऊपर से सोने की परत चढ़ाई गई थी। इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
पूछताछ में खुलासा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले पीली धातु के आभूषण गिरवी रखकर दुकानदारों का विश्वास जीतते थे। फिर धीरे-धीरे बड़े सौदे में असली-नकली आभूषण मिलाकर ठगी करते थे और एक बार ठगी के बाद दोबारा उस दुकान पर नहीं जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- चांद वीर पुत्र स्व. सुआ (55 वर्ष), निवासी बडौद कांत, थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर, राजस्थान
- श्याम सुंदर पुत्र पप्पू (24 वर्ष), निवासी ग्राम खोरपुरी, थाना बड़ौदा मेंव, जिला अलवर, राजस्थान
- कल्लू पुत्र स्व. किशन लाल (35 वर्ष), निवासी ग्राम खोरपुरी, थाना बड़ौदा मेंव, जिला अलवर, राजस्थान
बरामदगी का विवरण
- सोने के आभूषण: 12 लॉकेट और 2 अंगूठी (कुल वजन 138.900 ग्राम)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह
- उपनिरीक्षक रामस्वरुप सिंह
- उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता
- हेड कांस्टेबल आनंद प्रकाश यादव
- कांस्टेबल शिवम भारती
- कांस्टेबल अखिलेश कुमार
- कांस्टेबल सूरज यादव
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है।