Varanasi News: शादी के दस वर्ष पूर्व विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान

वाराणसी । जंसा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव स्थित एक मकान में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली । उसका शव साड़ी के फंदे से पंखा के सहारे लटकता हुआ मिला । घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दे की सुनीता उम्र 30 वर्ष पत्नी दिलीप के मौत की जानकारी तब हुई जह मृतका की 6 वर्षीय पुत्री साक्षी स्कूल से घर लौटी। दरवाजा खटखटाया लेकिन खुला नहीं। कुछ देर बाद रसोई गैस वाला गैस सिलेंडर लेकर पहुंचा तो भी खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
आवाज सुनकर मौके पर अगल-बगल के लोग पहुंच कर इसकी सूचना पति दिलीप को दी। बताते है की मृतका की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। बीच में पति दिलीप के साथ वह मुंबई चली गई थी, जहां एक महिला से उसकी दोस्ती हो गई थी। इसे लेकर मायके और ससुराल पक्ष के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी।
वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक मौत का सही कारण पता नहीं चल पाएगा। जबकि मृतका के मायके वालों ने किसी भी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया है।