Chandauli : बबुरी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश

Shekhar pandey
चंदौली , निष्पक्ष काशी । बबुरी पुलिस टिम ने गौरी गांव में दबिश देकर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी सूर्यप्रकाश मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज 22 मई को बबुरी पुलिस ने मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम गौरी में दबिश दिया गया। जहां धारा 147/323/506 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी अंगनू पुत्र किरत व बिन्दू निवासीगण ग्राम गौरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली को उनके घर से करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी मा. सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ला थाना बबुरी उ0नि0 रामकेवल यादव हे0का0 रणजीत गुप्ता हे0का0 विजय कुमार शामिल रहे ।