Varanasi : दी बनारस बार एसोशिएशन वाराणसी द्वारा जिला जज श्री संजीव पांडेय को दी गई भावभीनी विदाई

Shekhar pandey
वाराणसी । दी बनारस बार एसोसिएशन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरण हो रहे माननीय जिला जज श्रीयुक्त संजीव पांडेय को भावभीनी विदाई दी गई। इस समारोह में संयुक्त बार के सम्मानित पदाधिकारी व पूर्व पदाधिकारी सम्मानित अधिवक्ता गण पुष्पमालिका ,अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी । विदाई समारोह के दौरान अपने संबोधन में स्थानांतरण होने वाले जिला जज के अनुकरणीय सेवाभाव और योगदान की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी उनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन मिलता रहेगा । विदाई समारोह मैं संयुक्त बार के सम्मानित पदाधिकारी. पूर्व पदाधिकारी. व सम्मानित अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे । जिसमें मुख्य रूप से सेंट्रल बार अध्यक्ष श्री मंगलेश दुबे जी महामंत्री राजेश गुप्ता जी बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी जी. महामंत्री शशांक श्रीवास्तव जी. संजय लालवानी जी. पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार सुरेंद्र पांडे जी. पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी जी. पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय जी पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा जी आलोक तिवारी बाला विवेक सिंह आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।