Varanasi : वरुणा ज़ोन अंतर्गत थाना चौबेपुर व थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने पांचवारंटियों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ/कैण्ट के नेतृत्व में थाना चौबेपुर व लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा -02.मई को पांच वारंटीगण को दबिश देकर भिन्न-भिन्न समय व स्थान से गिरफ्तार किया है । उक्त सम्बन्ध में थाना चौबेपुर व लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार वारण्टीगण कन्हैया राजभर पुत्र मडराज निवासी ग्राम सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 72 वर्ष। राजकुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 52 वर्ष ।

अशोक राजभर पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 50 वर्ष । काली चरन पुत्र कैलाश निवासी एस 2/479 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी, उम्र 40 वर्ष। तेजबहादुर पुत्र वोडेलाल निवासी दौलतपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र 45 वर्ष शामिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना चौबेपुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उ०नि० अनुराग कुमार तिवारी, उ०नि० दीवान जी सिंह, का० जुगुनू पासवान थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी। थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम उ०नि० श्रीराम उपाध्याय, उ०नि० विद्यासागर, हे० का० विनोद कुमार सिंह, हे0का0 रोहिय यादव सिंह, का० लवकुश चौरसिया व का० राम प्रवेश थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी। शामिल रहे ।