Ghazipur News: एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से फैली सनसनी , एक युवक हिरासत में

गाजीपुर । सादात थाना अंतर्गत सरदरपुर गांव स्थित एक मकान के कमरे में सोमवार को सुबह एक महिला का निर्वस्त्र हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतका के मायके निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। बता दे कि सादात थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी विमला देवी 40 वर्ष का पति सुनील कुमार कुरुक्षेत्र हरियाणा में नौकरी करता है। वह वहां पति के साथ रहती थी। कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल आई थी और छोटे बच्चों के साथ रहती थी।
सोमवार की सुबह विमला का शव घर के कमरे में निर्वस्त्र हालत में पाया गया। उसके गले पर निशान बना है। जांच में यह पता चला कि मृतका का मायका ग्राम सहेडी थाना नंदगंज में है। नंदगंज का निवासी एक व्यक्ति मृतका के घर आया था। उसे ग्रामीणों ने देखा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।