उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : पुलिस के संयुक्त टिम द्वारा विभिन्न धार्मिक मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Nispakshkashi

Advertisements

चंदौली, निष्पक्ष काशी । इलिया और थाना शहाबगंज पुलिस टिम ने विभिन्न धार्मिक मंदिरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में चोरी का घंटा बरामद कर बड़ी सफलता हासिल किया है। बताया जाता है कि पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन व वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर हो रही चोरी की घटना पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया व थानाध्यक्ष शहाबगंज के संयुक्त कार्यवाही में 04 शातिर चोरो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से विभिन्न धार्मिक स्थलों से चोरी 394 छोटा बडा घण्टा पीतल, 04 मुकुट सफेद धातु, दो सफेद धातु की मूर्ति की आंख सहित चोरी में प्रयुक्त औजार लोहा काटने की एक आरी मय चार लोहे का ब्लेड तथा घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन सुपर स्प्लेण्डर व 1500.00 रूपये बरामद किया है। बता दे कि सोमवार 02.जून को थानाध्यक्ष इलिया को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर जो विगत 10 दिनो से थाना क्षेत्र व जनपद के अन्य थानो के एकान्त में स्थापित मन्दिरो से छोटा बडा घण्टा, मुकुट व अन्य सामग्री चुरा कर भागे थे। इस समय काली माता मन्दिर के पास एकान्त जगह में बैठ कर अगली चोरी की योजना बना रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष इलिया मय पुलिस टीम व थानाध्यक्ष शहाबगंज मय पुलिस टीम द्वारा काली माता मन्दिर ग्राम कलानी के पास घेराबन्दी करके मौके से 03 शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे चोरी का सामान जमालपुर मिर्जापुर में बेच देतें है। उक्त चोरो की निशानदेही पर चौथा अभियुक्त को जमालपुर मिर्जापुर से उसकी दुकान से मय माल के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा 01 अभियुक्त राजू सेठ उपरोक्त फरार/वांछित है। उक्त चोरो द्वारा विगत 10 दिनो से थाना क्षेत्र व जनपद के विभिन्न थानो पर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा था। ये लोग थाना क्षेत्र व जनपद के विभिन्न थानो में एकान्त मे स्थापित मन्दिरो से लगातार चोरी करते तथा चोरी का सामान जमालपुर मिर्जापुर ले जाकर बेचते थे। सबसे पहले यह लोग एकान्त में स्थापित मन्दिरो की रेकी करते की कही सीसीटीवी कैमरा तो नहीं लगा है उसके बाद जहा पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होता था उक्त मन्दिरो से घण्टा मुकुट व अन्य सामग्री को काटकर व चुरा कर जमालपुर मिर्जापुर में बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त गण धीरज तिवारी पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम चैनपुरवा चौबेपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष।नीरज तिवारी पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम चैनपुरवा चौबेपुर थाना जमापुल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 29 वर्ष। अतुल तिवारी पुत्र जवाहजर लाल तिवारी निवासी ग्राम चैनपुरवा चौबेपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 24 वर्ष। दीपक कुमार उर्फ दीपु पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी ग्राम जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष शामिल हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह थाना इलिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना शहाबगंज उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह उ0नि0 रामभवन यादव उ0नि0 त्रिभुवन राम हे0का0 राजेश यादव हे0का0 कल्लन यादव हे0का0 सूरज सिंह का0 आलोक सिंह का0 रामसूरत चौहान का0 दुर्गविजय वर्मा का0 दीपक कुशवाहा का0 आलोक कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button