Chandauli : शहाबगंज पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया

Nispakshkashi
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शहाबगंज अर्जुन सिंह के नेतृत्व मे थाना शहाबगंज पुलिस टीम ने सोमवार 02.जून को न्यायालय अपर न्यायिक मजि0 चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत NBW के.नं0-160/2002 धारा 323,325,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र बनवारी मौर्य निवासी सेमरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली व न्यायालय अपर न्यायिक मजि0 चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत NBW के0नं0-338/2002 धारा 323,504,506 भादवि. से सम्बन्धित अभियुक्त श्यामलाल पुत्र देवनाथ निवासी ग्राम अतायस्तगंज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 संगमलाल द्विवेदी का0 चक्रवर्ती अजय शंकर पीआरडी सुहेल शामिल रहे ।