Varanasi : आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर लोहता थाने पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । आगामी त्यौहार बकरीद में शान्ति, स्रक्षा एवं कानून व्यवस्था के बनाए रखने को लेकर सोमवार को पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन व अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के द्वारा थाना लोहता में सम्भ्रांत व्यक्तियों व शान्ति समिति के सदस्यों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आहूत की गयी। त्यौहार को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय के निर्देशन में आज 02.जून को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन की संयुक्त अध्यक्षता में थाना परिसर लोहता में आगामी त्यौहार बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मानाने के सम्बन्ध में शान्ति सुरक्षा, कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना तथा आपसी भाई-चारा बनाये रखने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक मीटिंग की गयी। उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने आगामी त्यौहारों को लेकर लोगों से अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मिलकर त्यौहार मनाएं तथा किसी भी तरह की भ्रामक खबर न फैलाएं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की भ्रामक खबरों पर भी ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर अपने आस-पास कुछ भी गलत या आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्व नजर आते हैं व कोई संदिग्ध वस्तु की खबर मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उक्त मौके पर थानाध्यक्ष लोहता व थाना लोहता के उपनिरीक्षकगण भी मौजद रहे।