Varanàsi : थाना चेतगंज पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चेतगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी विवरण:
दिनांक 19 नवंबर 2024 को चेतगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ कबाड़ मंडी के पास स्थित देशी शराब की दुकान के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन उर्फ भुल्लन (19 वर्ष), निवासी शीतला माई मंदिर, रसूलगढ़, थाना सारनाथ को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक काली रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर: UP61AN 8146) बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गाजीपुर से बाइक चोरी करने और उसे बेचने की योजना बनाने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तारी टीम:
इस सराहनीय कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने सहयोग किया। टीम के अन्य सदस्यों में उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, और कांस्टेबल अभिषेक गौड़ व जितेंद्र कुमार शामिल थे।
आरोपी का बयान:
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए गलती के लिए माफी मांगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।