Varanasi : सिगरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । सिगरा पुलिस टिम ने पितृकुंडा क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद नसीम उर्फ नाटे को गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में सिगरा पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस थाना सिगरा वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद नसीम उर्फ नाटे पुत्र मुहम्मद अमीन निवासी सी 15/150 ए माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 35 वर्ष, को रविवार 2 जून को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौकी प्रभारी लल्लापुरा का० अनिल कुमार गोंड का0 अजीत कुमार भारती शामिल रहे ।