Varanàsi News : वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी के भिन्न-भिन्न थानों की पुलिस ने 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सम्बन्धित सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में वारंटीगण के घरों पर दबिश देकरर वरुणा जोन कमिश्ररेट के थाना चोलापुर, चौबेपुर, लालपुर पाण्डेयपुर व मंडुवाडीह से कुल 10 वारंटीगण को आज दिनांक 02.07.2024 को भिन्न-भिन्न समय पर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार वारंटीगण का विवरण-सचिन पुत्र लक्ष्मण निवासी भिदुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 34 भोला पुत्र जीउत निवासी ग्राम रैचन्दपुर धाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीच 24 वर्ष
फूलचन्द पुत्र जीऊत निवासी रैयचनपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष
प्रदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष राजनाथ हरिजन पुत्र लालचन्द्र निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष
नुरुलहुदा पुत्र स्वश्रीकण्ठपुर थाना चौबेपुर मुर्तजा नि०० जनपद वाराणसी उम्र करीब वर्ष 45 गुलाब यादव पुत्र अलगू यादव निवासी सोयेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 59 संजय बिंद पुत्र प्रकाश उर्फ रामप्रकाश बिन्द निवासी शिवदासपुर नई बस्ती गोस्वामीनगर थाना मण्डुवाडीह

वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष काशी बिन्द पुत्र जीऊत बिन्द उर्फ राजनाथ बिन्द निवासी शिवदासपुर नई बस्ती गोस्वामी नगर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष विनोद कुमार प्रजापति पुत्र शंकर प्रजापति निवासी कन्दवा थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना चोलापुर पुलिस टीम उ0नि0 शैलेश कुमार यादव, उ०नि० आदित्य सेन सिंह, उ0नि0 दयाशंकर यादव, हे0का0 महेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 जगजीवन राम, हे0का0 नीरज राय, का0 अजय कुमार यादव, का० गिरीश यादव व का, देशनाथ सिंह थाना चौबेपुर पुलिस टीम उ0नि0 विजय शंकर यादव व हे०का) सुरेन्द्र प्रताप यादव। थाना लालपुर पाण्डेयपुर

पुलिस टीम उनि) ब्रह्मदत्त मिश्र व का० ओम प्रकश सिंह। थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम- अनि० सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, उनि) सत्यानन्द यादव, का) आलोक सरोज, का। बुद्धप्रिय गौतम, का० राजकुमार व कार दिलीप कन्नौजिया शामिल रहे ।