Chandauli : धीना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धोखाधड़ी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गए आदेश/निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना के नेतृत्व में बुधवार 02.जुलाई को धीना पुलिस टीम के द्वारा महुजी तिराहा पर चेकिंग के दौरान धोखाधडी करने वाले अभियुक्त श्लोक बिन्द पुत्र स्व0 हरिद्वार बिन्द निवासी ग्राम मेढान थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पूर्व की घटना के संबंध में बताया गया कि विगत 04.09.2024 को वादी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 नृपेन्द्र बहादुर सिंह निवासी सेक्टर ई-5/96 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ लीगल एक्जीक्यूटीव कम्पनी श्रावस्थी एग्रोटेक प्रा० लि० नादरगंज लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि विपक्षी श्लोक बिन्द द्वारा कम्पनी से मुर्गीदाना व्यवसाय की धनराशि रूपया 3,85,943/- (तीन लाख पचासी हजार नौ सौ तिरालीस) का भुगतान नहीं करना जानबूझकर धोखाधड़ी पूर्वक उक्त धनराशि हड़प लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 409 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी महुजी का0 मुकेश कुमार निषाद शामिल रहे ।