Chandauli : अलीनगर पुलिस व आरपीएफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में नाजायज शराब बरामद, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर(आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को बुधवार 02.जुलाई को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना अलीनगर से 05 व्यक्तियों के कब्जें से 02 पिट्ठू बैग व 03 झोले से 08 (रायल स्टेग प्रत्येक की मात्रा 750 ML) अंग्रेजी शराब, 52 (8 PM टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा 180 ML) व 210 (ब्लूलाइम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML) कुल 57.36 लीटर नाजायज अंग्रेजी/देशी शराब बरामद कर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार निवासी श्रीकृष्णानगर अहरी थाना टाउन जिला औरंगाबाद(बिहार) उम्र 25 वर्ष , विजय कुमार पुत्र उमाशकर प्रजापति निवासी बम्हौर थाना शिवसागर जिला रोहतास(बिहार) उम्र 30 वर्ष , भोला चौधरी पुत्र स्व0 नेपाली चौधरी निवासी केशव मार्केट भुईया टोला थाना बारुण जिला औरंगाबाद(बिहार) उम्र 28 वर्ष भोला साव पुत्र रामआशीष साव निवासी डेहरी आनसोन थाना डालमियानगर जिला रोहतास(बिहार) उम्र 28 वर्ष रामाकान्त चौधरी पुत्र बगेरन चौधरी निवासी खरहना थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र 32 वर्ष के रुप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 263/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र उ0नि0 देवेशचन्द्र तिवारी हे0का0 रोशन यादव ,अरपीएफ टीम-उ0नि0 संदीप कुमार का0 योगेश कुमार, का0 आनन्द कुमार, का0 अरविन्द यादव.का0 अजय कुमार पाल शामिल रहे ।