Varanasi : छात्रा के हत्या के बाद शव घर आते ही परिजन हाईवे को किया जाम , एडिशनल सीपी के काफी मस्कत से 3 घंटे बाद जाम को बहाल करवाया गया

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । मिर्जामुराद अंतर्गत मेहंदीगंज गांव में गुरुवार को मृतक एमएससी छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही दर्जनों परिजन एवं ग्रामीण मेहदीगंज स्थित नेशनल हाईवे पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम की वजह से नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ कई किलो मीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव व मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय भारी पुलिस बल के साथ जाम को खुलवाने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे लेकिन परिजन उच्चाधिकारियों के बुलाने व दोषी को तत्काल गिरफ्तारी के लिए मांग करते रहे। इसी बीच पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल व भाजपा के विधायक नीलू पटेल की बेटी आदिति पटेल ने चक्का जाम कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास किया। उसके थोड़े ही देर बाद पहुंचे एडिशनल सीपी शिव हरि मीणा(कानून व्यवस्था), एसडीएम राजातालाब शांतुन सिनसिनवार, डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर समझाते रहे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।

देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।लोग नारेबाजी करते हुए विभिन्न मांग किए जिसमें ढाबा संचालक की गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी व परिवार को सुरक्षा तथा आर्थिक मदद दिया जाय। इसके बाद एडिशनल सीपी(कानून व्यवस्था)शिवहरि मीणा के परिवार की मांगों को पूरा करने के आश्वाशन पर लगभग तीन घंटे बाद नेशनल हाईवे से जाम को बहाल करवाया गया। इधर मृतक छात्रा की माँ के प्रति एडिशनल सीपी ने सहानभूति प्रगट की और छात्रा के शव को हाईवे से हटवाया।इधर परिजन अंतिम संस्कार के लिए अदलपुर घाट ले गए। बता दे कि एक दिन पूर्व बुधवार की शाम छात्रा के गले को काट शव खून से लथपथ दुप्पटे से लिपटा विधान ढाबा के पीछे बने रूम में मिला था, मृतका छात्रा के पिता चंद्रशेखर बिन्द के लिखित तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने ढाबा संचालक प्रगट नारायण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो अन्य कर्मचारियों सहित तीन लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है ।वही मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है, पुलिस के अनुसार शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा ।