Chandauli : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर फ्राड़ के प्रार्थना पत्रों का किया गया निस्तारण

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर फ्राड़ से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं के दृष्टिगत उनकी भागदौड़ को कम करते हुए शिविर पुलिस लाइन चन्दौली सभागार में बुधवार 02.जुलाई को साइबर फ्राड से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग व साईबर क्राईम की टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।
ज्ञात हो कि जनपद में घटित साइबर फ्राड़ से पीड़ित फरियादियों के लिए प्रत्येक बुधवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में ऐसी समस्याओं का समाधान के लिए पृथक जनसुनवाई कराया जा रहा है जिसमें साईबर व सर्विलांस की टीमों द्वारा साईबर फ्राड से सम्बंधित मामलों की जांच कर निस्तारण कराया जाएगा। इसी क्रम में फरियादियों द्वारा दिए गये 08 प्रार्थनापत्रों में से 02 प्रार्थनापत्र की धनराशि 35000/- रूपये को वापस कराया गया व अन्य प्रार्थना पत्र के संबंध में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।