Chandauli News : साइबर क्राइम टीम ने आवेदिका से हुए धोखाधड़ी की धनराशि ₹ 79,000/- वापस कराया

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लाग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष साइबर क्राइम बीरेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद चन्दौली के साइबर क्राइम थाना द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदिका गुंजा देवी पत्नी स्व० रवीन्द्र यादव निवासी नसीरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के पुत्री का बीफार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर 79000/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में आवेदिका गुंजा देवी उपरोक्त के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद चन्दौली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदिका के खाते से निकाली गयी धनराशि 79000/- रुपये को आवेदिका को वापस करायी गयी। आवेदिका गुंजा देवी उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली व थाना साइबर क्राइम टीम की धन्यबाद/आभार प्रकट किया गया। जिसमे साइबर क्राइम सेल टीम में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार थाना साइबर क्राइम चन्दौली
मु०आ० पवन कुमार यादव
आरक्षी आशुतोष भारद्वाज
आरक्षी राहुल यादव आरक्षी मो० नौशाद शामिल रहे ।