Varanàsi News : चौक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, काशी में आये हुये श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 303(2) भा०-न्या० संहिता थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान मे सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष को 15 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 29.08.2024 को श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन के लिए आन्ध्रप्रदेश से आये हुये श्रद्धालुओं द्वारा थाना चौक पर 16 अदद मोबाइल फोन जो एक लाल रंग के कपड़े में रखी हुई थी दिनांक 28.08.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चौक पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा थाना चौक पुलिस द्वारा उक्त घटित घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा उक्त पोटली चोरी किया जाना पाया गया। उक्त वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गयी तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 03.09.2024 को पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी की 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन तथा 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान मे सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष बताया। थाना स्थानीय से गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि मेरा नाम गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान में सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष है। मैं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन तथा घाट क्षेत्र में घूमने के लिए आने वाले लोगों का मोबाइल चोरी करके उसको अपने गाँव में बेच देता था उसको बेच कर जो पैसा मिलता है, उससे मैं अपना खर्चा चलाता था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा थाना चौक उ0नि0 श्री सत्य देव चौकी प्रभारी केवीएम उ0नि0 श्री विकल शाण्डिल्य चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल प्रशि० उ०नि० श्री मनीष सिंह पवन त्रिपोली
का0 आनन्द कुमार का0 प्रवीण कुमार हे0का0 यशवन्त सिंह का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल
का0 प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल शामिल रहे ।