Varanàsi News : चेतगंज पुलिस टीम ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 303 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण विवेक कुमार वाल्मीकि पुत्र संजय भारती निवासी सी 20/27 H-2-8 नई पोखरी पिशाचमोचन थाना सिगरा जनपद वाराणसी पवन कुमार सरोज पुत्र श्री काली प्रसाद सरोज पता सी 20/27 ई नई पोखरी पिशाचमोचन थाना सिगरा वाराणसी को दिनांक 03.09.2024 को चोरी के माल के साथ मलदहिया देशी शराब ठेका के सामने से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 02.09.2024 को शिव कुमार पुत्र प्रेमनाथ यादव निवासी ग्राम भोगाँव पोस्ट औराई जिला मिर्जापुर के द्वारा लहुराबीर स्थित कैम्पस के शो रूम में लगे एसी की तांबे की पाइप को काट कर चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 130/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिस पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.09.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर मलदहिया देशी शराब ठेका के सामने से अभियुक्तगण विवेक कुमार वाल्मीकि पुत्र संजय भारती निवासी सी 20/27 H-2-8 नई पोखरी पिशाचमोचन थाना सिगरा जनपद वाराणसी पवन कुमार सरोज पुत्र श्री काली प्रसाद सरोज पता सी 20/27 ई नई पोखरी पिशाचमोचन थाना सिगरा वाराणसी को चोरी के माल ताँबे की पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तः विवेक कुमार वाल्मीकि ने अपना जुर्म को स्वीकार करते हुए अपनी गलती की माफी बार बार मांगते हुए बता रहे हैं कि मैं बहुत गरीब आदमी हूँ, मुझे नशे की लत लग गयी है। नशा करने के लिये मुझे पैसे की आवश्यकता होती है। पैसों की पूर्ति हेतु मैं चोरी जैसे गलत काम करता हूं। दिनांक 30.08.2024 की रात को लहुराबीर स्थित कैम्पस शो रूम में लगी एसी के तांबें की पाइप को मैं अपने साथी पवन कुमार सरोज पुत्र श्री काली प्रसाद सरोज पता सी 20/27 ई नई पोखरी पिशाचमोचन थाना सिगरा वाराणसी के साथ मिलकर पाइप को काटा था इसके पहले भी इसी दुकान से दिनांक 22.08.2024 को भी हम लोगों द्वारा एसी की पाइप को काटा गया था। आज हम लोग तांबें की पाइप का बंटवारा कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा हम लोगों पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तः पवन कुमार सरोज ने भी अपना जुर्म को स्वीकार करते हुए अपनी गलती की माफी बार बार मांगते हुए बता रहा है कि मुझे नशे की गंदी आदत है। नशा करने के लिये मुझे पैसे की जरूरत होती है। मैं कोई काम धंधा नही करता हूं तो तो नशा करने के लिये मैं चोरी जैसे गलत काम करता हूं और चोरी के सामान को बेचकर जो पैसा मिलता है उससे जीवकोपार्जन व नशे की पूर्ती करता हू दिनांक 30.08.2024 की रात को लहुराबीर स्थित कैम्पस शो रूम में लगी एसी के तांबें की पाइप को मैं अपने साथी विवेक कुमार वाल्मीकि पुत्र संजय भारती निवासी सी 20/27 H-2-8 नई पोखरी पिशाचमोचन थाना सिगरा जनपद वाराणसी के साथ मिलकर पाइप को काटा था इसके पहले भी इसी दुकान से दिनांक 22.08.2024 को भी हम लोगों द्वारा एसी की पाइप को काटा गया था आज हम लोग तांबें की पाइप का बंटवारा कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा हम लोगों पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम श्री दिलीप कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चेतगंज उ0नि0 अरूण कुमार चौकी प्रभारी लहुराबीर 3- उ०नि०प्र० लवलेश पटेल हे0का0 सुभाष पटेल का0 सूरज कन्नौजिया शामिल रहे ।