Chandauli News : ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ छिनैती की घटना को अंजाम देने वाला वांछित व 20 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उ0नि0 आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 157/2024 धारा 310(2)/317(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित /इनामिया अभियुक्त दीपक यादव उर्फ बागी पुत्र स्व0 भोला यादव निवासी ग्राम नोनार तुलसी आश्रम थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को आज दिनांक 03.10.2024 समय 06.50 बजे सुबह नोनार तुलसी आश्रम के पास स्थित अम्बेडकर मूर्ति के पास से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूर्व की घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 21.9.2024 को थाना सकलडीहा अंतर्गत सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम फल्ली थाना सकलडीहा जनपद चंदौली अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक पौनी से चार लाख रूपए निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम लोनार लेकर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे तीन व्यक्ति थाना सकलडीहा अन्तर्गत नागनपुर नहर के पास सुनील कुमार का पैसो वाला बैग छीनकर 02 व्यक्ति बाइक से व 01 व्यक्ति पैदल भाग गए थे। पूर्व में छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था।उपरोक्त अभियुक्त दीपक यादव उर्फ बागी पुत्र स्व0 भोला यादव निवासी ग्राम नोनार तुलसी आश्रम थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली फरार चल रहा था। पूछताछ के दौरान दिनांक 21.09.2024 को सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम फुल्ली थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली जो नोनार तुलसी आश्रम बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते है लेन-देन हेतु पैसा निकालने के लिए पौनी यूनियन बैंक गये थे जिनका रुपया लूटने के नियत से मै अपने सह अभियुक्तगण लालू यादव ,आदर्श यादव ,सुहेल खान,व अमित यादव के साथ तुलसी आश्रम नोनार स्थित अस्पताल के बगल में योजना बनाया था तथा दिनांक 21.09.2024 को समय 15.45 बजे के लगभग मै, लालू यादव और आदर्श यादव असलहे के साथ हिरो HF Deluxe मोटरसायकिल पर सवार होकर सुनील कुमार उपरोक्त के बैंक से पैसा लेकर चलने पर सुहेल खान के सूचना देने के पश्चात नागनपुर नहर पटरी के पास स्थित पेड़ के बगल में सुनील कुमार के मोटर सायकिल से आते समय सामने से उसकी मोटर सायकिल रोकते हुए असलहा दिखाकर रुपयो से भरा बैग लूट लिया था अमित यादव वही नागनपुर पुलिया पर ख़ड़ा होकर आने जाने वालो पर नजर रखा था । जिसके बाद हम लोग बनारस आकर कैण्ट रेलवे स्टशेन के बगल में एकत्रित हुए जहां पर 60-60 हजार रुपये लालू यादव ,आदर्श यादव व सुहेल खान व अमित यादव को दे दिया गया व शेष रुपया कुल 1,53000 रुपये मै अपने साथ लेकर दिल्ली चला गया और इधर उधर घूमता रहा तथा कल रात मे मै अपने घर आया था और आज पुनः ट्रेन पकड़ने के फिराक में था कि आप लोगो ने पक़ड़ लिया I मैने अपने हिस्से के पैसे से कपडा व अन्य समान की खरीदारी किया था तथा कुछ रुपये खाने पीने में खर्च हो गये थे । शेष यही कुल 92,200 रुपये बचा है जो मेरे पास उसी लूट के रुपये है । बरामदगी एंव गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना सकलडीहा पुलिस टीम-थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उ0नि0 विजय राज चौकी प्रभारी नई बाजार उ0नि0 राणा प्रताप यादव का0 गौरव पटेल
का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव
का0 रणविजय का0 नीतीश कुमार स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम चन्दौली उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस चन्दौली हे0का0 अरविन्द भारद्वाज (स्वाट टीम ) हे0का0 राणा प्रताप सिंह (स्वाट टीम )
हे0का0 आनन्द सिंह (स्वाट टीम ,हे0का0 रामानन्द (स्वाट टीम ,हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह (स्वाट टीम ,हे0का0 राजेश कुमार यादव (स्वाट टीम )
हे0का0 580 प्रेम प्रकाश यादव सर्विलान्स टीम ,का0 712 अजीत कुमार सिंह (सर्विलान्स टीम ,का0 मनीष कुमार (सर्विलान्स टीम ,का0 गणेश तिवारी (सर्विलान्स टीम)
का0 1486 संदीप कुमार (सर्विलान्स टीम ,का0 732 मनोज कुमार यादव (सर्विलान्स टीम शामिल रहे ।