साल के विदा होने से पहले दिनभर कोहरे और बादलो की ओट में छिपे रहे सूर्यदेव

वाराणसी । सूर्यदेव दिनभर कोहरे और बादलों की ओट में छिपे रहे। सर्दी का सितम साल के विदा होने से पहले बढ़ता ही जा रहा है। शहर व देहात में शनिवार को सर्दी शिमला से भी ज्यादा दिखी आगामी 48 घंटे तक राहत के आसार नहीं है। इस सीजन में शनिवार का दिन सबसे सर्द रहा है।सर्दी ने वाराणसी में हाड़ कंपा दिए है।

कड़ाके की ठंड का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार को भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे ही रहा, जिस कारण यूपी में सर्दी सितम ढाते हुए दिखी। सुबह से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। दिन में हलके बादल और कोहरा छाया रहा। शीतलहर से सर्दी बढ़ती जा रही है। बताया गया कि इस कड़ाके की ठंड से अभी राहत की उम्मीद कम ही है। पहाड़ों पर पड़ने वाली ठंड जैसा अहसास वाराणसी में भी दिखाई दिया अभी आने वाले दिनों में भी कोहरा और शीतलहर सर्दी को और बढ़ाएगी पिछले पांच दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आज दिनभर लोग घरों में दुबक रहे। नए साल का आगाज भी ठंड में ही होगा। साल के विदा होने से पहले सर्दी चरम पर है और शीतलहर के चलने से सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है। सड़कों पर भी ठंड का असर दिख रहा है और बाजारों में भी रौनक कम दिख रही है।