Varanasi News: रेखा के तहरीर पर फर्जी पुलिस कर्मी चढ़ा असली पुलिस के हत्थे

वाराणसी । फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का सामान चोरी करने वाला युवक को कैंट जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी परिचय पत्र, पीएनओ नेम प्लेट, वर्दी और चोरी का आईपैड, मोबाइल, सूटकेस बरामद किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कैंट स्टेशन पर किसी का सूटकेस चोरी किया तो उसमें पुलिस की वर्दी मिली। वर्दी पहनकर पहले वह चाय की दुकान पर गया तो दुकानदार ने पैसे लेने से इंकार कर दिया । होटल में खाने के बाद भी पैसे नहीं देने पड़े। ऑटो, ई-रिक्शा वाले भी पुलिसकर्मी समझकर पैसे नहीं लेते थे। इससे उसका मनोबल बढ़ा तो वह चोरी, धोखाधड़ी करने में लग लगा। गिरफ्तारी के संबंध में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी अरविंद कुमार यादव उर्फ राजवीर यादव गाजियाबाद का मूल निवासी है। वह नगवां में किराये के मकान में रहता था। 17 जनवरी को बिहार की रहने वाली रेखा शर्मा का स्टेशन के एसी वेटिंग रूम से सामान चोरी हुआ था। सीसी कैमरे खंगालने पर पता चला कि वारदात को किसी पुलिसकर्मी ने अंजाम दिया। रेखा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी बीच जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह को सूचना मिली कि पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान चोरी करने वाला युवक सर्कुलेटिंग एरिया में दोबारा वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। आरपीएफ की दो और जीआरपी की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोच लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया ।