उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : श्रावणी मेला 2025″ का भव्य आयोजन: सखी पैड बैंक ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वावलंबन को समर्पित किया आयोजन

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। समाजिक संस्था सखी पैड बैंक द्वारा संस्कृति, शिल्प और समुदाय के संगम का प्रतीक “श्रावणी मेला 2025” का भव्य आयोजन महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा मधोक संस्थापक सनबीम स्कूल, विशिष्ट अतिथि डॉ श्वेता सरिन गायनेकोलॉजिस्ट, सीए रश्मि केसरवानी, प्रो अनुराधा सिंह, डॉ विनीत सिंह एवं डॉ मोनिका सिंह आईएमएस बीएचयू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उक्त मौके पर सखी पैड बैंक की फाउंडर सुनीता भार्गव ने बताया कि यह केवल एक पारंपरिक मेला नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और सामुदायिक सशक्तिकरण के लिए समर्पित एक सशक्त मंच है।

मेले का मूल संदेश है यदि हर वर्ग की महिला स्वस्थ और जागरूक होगी, तभी समाज में स्वस्थ और सजग नागरिकों का निर्माण होगा। सखी पैड बैंक द्वारा आयोजित यह मेला वर्षों से स्लम और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिबद्ध रहा है। इस मेले के माध्यम से संस्था द्वारा फंड रेजिंग कर सामाजिक कार्य को और विस्तार देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लोकल उद्यमियों के अलावा कानपुर, इंदौर, आगरा, भदोही, दिल्ली और प्रयागराज से आये प्रतिभागियों ने हस्तशिल्प, हैंडलूम, परिधान, गहनों और घरेलू उत्पादों की सुंदर और उपयोगी वस्तुओं का स्टॉल्स लगाये है। मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी के साथ चटपटे व्यंजनों के स्टॉल्स के स्वाद का लुफ्त लिया तथा सखी पैड बैंक की सदस्यता लेने के लिए भारी उत्साह भी देखा गया। आयोजन की डायरेक्टर ऋतिका जैन और रूबी जैन, मीडिया सहयोगी चारु जैन, प्राची गुप्ता, नम्रता, पूर्व अध्यक्ष अनीता जायसवाल, उमा, अंजू गोयल, सरिता राय, बिनीता श्रीवास्तव, संध्या, शीला गुप्ता, वैदेही, प्रतिभा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को संस्थापक सुनीता भार्गव, अध्यक्ष स्वप्ना कपूर, सचिव पूजा श्रीवास्तव ने जीवंत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button