Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अली और उमर का भी रिमांड किया तैयार

प्रयागराज । माफिया गैंग के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने मंगलवार को फिर बड़ी कार्रवाई की है । उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली का रिमांड बनवाया ,दोनों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। विवेचक एसीपी धूमनगंज की ओर से पेश की गई अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट ने उनका रिमांड मंजूर किया।
उमर लखनऊ जबकि अली अहमद नैनी जेल में बंद है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी एससी एसटी कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान एसीपी धूमनगंज की ओर से रिमांड अर्जी पेश की गई। जिस पर कोर्ट ने उनका डिमांड मंजूर कर लिया। सूत्रों का कहना है की उमर और अली दोनों के खिलाफ इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि वह इस हत्याकांड की साजिश में पूरी तरह शामिल थे। हत्या से पहले मुख्य शूटर असद कई बार लखनऊ जेल में जाकर उमर से मिला था। उधर हत्याकांड के अन्य शूटरों गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान ने नैनी जेल में जाकर अली अहमद से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि विवेचना के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि उमेश की हत्या पहले ही किए जाने की प्लानिंग थी और इसमें देरी होने पर नैनी जेल में बंद अली ने शूटरों को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी। सूत्रों का कहना है कि रिमांड बनवाने के बाद अली का वारंट नैनी जेल में तामील भी करा दिया गया। जबकि उमर का वारंट बुधवार को तामील करा दिया जाएगा।उमर और अली को भी अभियुक्त बनाए जाने के बाद अब उमेश पाल की हत्या में अतीक परिवार के कुल 9 सदस्य आरोपी हो गए हैं। बता दें कि इस हत्याकांड में इससे पहले तक अतीक परिवार के सात लोगों का नाम शामिल था। इनमें अतीक अहमद, अशरफ, असद, शाइस्ता परवीन, जैनब, आयशा नूरी और उसका पति इकलाख अहमद शामिल हैं। अतीक, अशरफ और असद की मौत हो चुकी है जबकि इकलाख अहमद जेल में है।