उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : रामनगर ,भीटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती पूजनोत्सव , विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

वाराणसी । प्रकृति संग जीवन में नई ऊर्जा के संचार बसंत पंचमी पर्व को सरस्वती नगर तिराहा मालिया खाले भीटी रामनगर में श्री श्री जय मां सरस्वती पूजनोत्सव एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया । भारतीय मानवाधिकार एसोशिएसन के प्रदेश मीडिया सचिव ,बेरोजगार मानव अधिकार संस्था सचिव अखंड हिन्दू प्रचारक संघ अध्यक्ष ,एवं समाचार पत्र वाराणसी मंडल के ब्यूरो चीफ राजू सोनकर ने मीडिया से बताया कि पिछले कई वर्षों से मां सरस्वती पूजन श्री सम्मो माता का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन होता चला आ रहा है, इसी क्रम में दिनांक 2 फरवरी रविवार को मां का पूजन श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

Advertisements

जिसमें हजारों भक्त जनो ने उपस्थित होकर मां सरस्वती से सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा और प्रसाद ग्रहण किया । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दयाशंकर मिश्र ,दयालु गुरु व विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश एवं जिलाध्यक्ष भाजपा श्री हंसराज विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले थे , परन्तु किसी कारणवश उपरोक्त लोग उपस्थित नहीं हो सके । श्रृंगार एवं भंडारे के आयोजन में मुख्यरूप से महामंत्री कालिका तिवारी ,केवल त्रिपाठी,संतोष सिंह,पप्पू भवानी , नाखडू , मंटू, मटन सिंह , राम बाबू पूर्व प्रधान , संजय सोनकर प्रधान पति , शनि पटेल , आदर्श गुप्ता , दीपक सोनकर , राहुल सोनकर , आशीष सोनकर , श्रवण सोनकर , कारण सोनकर , मोहित सोनकर , विनोद सोनकर , गौरव सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button