उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पेड न्यूज़ और सोशल मीडिया से संबंधित समाचारों को लेकर डीएम ने की बैठक , दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार को पेड न्यूज, सोशल मीडिया और एमसीएमसी के संबंध में एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीवी चैनल, बल्क मैसेजिंग, सिनेमा हॉल में प्रसारित खबर, पेपर, सोशल साइट्स इत्यादि पर बारीकी से नजर रखी जाए। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ से भी पेड न्यूज पर सतर्क नजर बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने समिति में सोशल मीडिया एक्सपर्ट को रखने का आदेश दिया। गुरुवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत यह बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियां घोषित की गई थी। साथ ही उत्तर प्रदेश में भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान करने के लिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा मीडिया में प्रकाशित कराए जाने वाले भड़काऊ, भ्रामक खबरें फैलाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई थी जिलाधिकारी ने मीडिया प्रमाणिकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी में सोशल मीडिया एक्सपर्ट रखने का आदेश दिया। उन्होंने सभी एआरओ को भी हिदायत दी की पेड न्यूज और विज्ञापन की मॉनिटरिंग कड़ाई से की जाए। इसके साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्टिंग भी करने को कहा।
जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगातार मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाने और हर तरह का उपाय करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव द्वारा पीपीटी के माध्यम से पेड न्यूज की पहचान हेतु जानकारी देते हुए आम न्यूज़ से अलग उनकी पहचान हेतु सुझाव दिया गया। जिसमें क्रेडिट लाइन फान्ट आदि की बारीकियां को बताया गया। उन्होंने ऐसी खबरों पर कड़ी नजर रखने को कहा। बैठक में एडीएम प्रशासन यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार एडीएम सिटी आलोक वर्मा एमसीएमसी के सदस्यगणों समस्त एआरओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button