उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News: चन्दौली पुलिस ने शराब तस्करो पर किया बड़ा प्रहार , ड्रम को काटकर शराब छिपाकर बिहार ले जा छह तस्कर को किया गिरफ्तार

चंदौली । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया व डॉ ,ओपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में दिनांक 03.05.2024 थाना अलीनगर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एफएसटी टीम के साथ सघन चेकिंग के दौरान दो पिकअप में कुल 1152 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 मिली.) में 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत उ0प्र0 में लगभग 8.70 लाख रूपये व बिहार राज्य में लगभग 18 लाख है।

Advertisements

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु0अ0स0-79/24 धारा 419,420 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया गया की दिनांक 03.05.2024 को निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव, एफ.एस.टी. प्रभारी अमित कुमार, ए.डी.ओ. (मजिस्ट्रेट), सर्विलांस टीम व चौकी प्रभारी लौदा उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी आलूमिल उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर संयुक्त रूप से पचफेडवा रिंग रोड के पास हाइवे पर कतार लगे वाहनों की चेकिंग के दौरान दो पिकअप योद्धा वाहन नं0-BR01GN5853 व BR01GN4894 की तलाशी के दौरान अवैध शराब की खेप बरामद किया गया है।बरामद वाहन संख्या क्रमशः BR01GN5853 के चालक पहचान कुन्दन महतो पुत्र अरूण प्रसाद निवासी कस्तूरी बीघा थाना काशीचक जनपद नेवादा बिहार प्रान्त उम्र करीब 21 वर्ष, तथा उसमें सवार सहयोगी सोलू कुमार रावत पुत्र धर्मेन्द्र रावत निवासी सोनसा थाना रहुई जनपद नालन्दा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष
अभिषेक कुमार पुत्र मदन प्रसाद निवासी महदेव बीघा थाना काशी चक जिला नेवादा बिहार उम्म्र 21 वर्ष के रूप में हुयी।

दूसरे वाहन संख्या BR01GN4894 में सवार चालक पहचान चीकू कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी जंगली बीघा थाना कशोर जनपद शेखपुरा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष, सहयोगी की पहचान
राजेश कुमार भूपेन्द्र प्रसाद निवासी मधेपुर थाना काशीचक जिला नेवादा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष .शुभम प्रसाद पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी मधेपुर थाना काशीचक जिला नेवादा बिहार उम्म्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुयी। पुलिस ने प्रथम वाहन संख्या BR01GN5853 की तलाशी में कुल 12 फिनायल के ड्रम बरामद किये गये जिनको काटकर अंग्रेजी शराब की बोतले रखी गयी थी, बरामद अंग्रेजी शराब की मात्रा क्रमशः Blenders pride- 228 बोतल (750ML), Royal stage wisky 312 बोतल (750 ML) कुल 540 बोतल अंग्रेजी शराब एवं कुल शराब की मात्रा 405 लीटर प्राप्त हुयी।

द्वितीय वाहन संख्या- BR01GN4894 से दो कार्ड बोर्ड बरामद किये गये जिसके अन्दर Royal Green -276 बोतल (750ML), Royal stage बैरल सलेक्ट- 336 बोतल(750ML), कुल 612 बोतल, कुल शराब की मात्रा- 459 लीटर बरामद किया गया। दोनो पिकप वाहनों से कुल 1152 बोतल (750ML), 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत उ0प्र0 में- 8.70 लाख रु0 बिहार राज्य में-18 लाख रू0 है। दोनो वाहनो में शराब की पेटियो के गत्ते एवं प्लास्टिक के खाली कैरेट भी रखे हुए बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बिहार में शराब पर पाबन्दी है। इसलिए हरियाणा राज्य से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है जिससे काफी मुनाफा होता है।

वाहन स्वामी की सहमति से शराब का व्यापार करते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस व सर्विलांस टीम-एफ.एस.टी. प्रभारी- अमित कुमार, ए.डी.ओ. (मजिस्ट्रेट) हरिनरायण पटेल प्रभारी निरीक्षक स्वाट/सर्विलांस टीम रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध थाना अलीनगर चौकी प्रभारी लौदा उ0नि0जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी आलूमिल उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button