Kashi Vishvanath : श्री काशी विश्वनाथ न्यास द्वारा सेवा कार्य को संस्थागत स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक और नया अध्याय प्रारंभ

वाराणसी 3 मई । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सेवा कार्य को संस्थागत स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक और नया अध्याय प्रारंभ किया गया। पूर्व से कैंसर उपचार संस्थान में भोजन सेवा संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज से कबीर चौरा स्थित जिला चिकित्सालय से प्राप्त विवरण के अनुसार चिकित्साधीन रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु भी आज से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

आज इस पुनीत उद्देश्य के साथ मंदिर पाकशाला में पकाया गया शुद्ध सात्विक पौष्टिक भोजन का वाहन मंदिर परिसर से जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। प्रतिदिन एवं प्रत्येक गतिविधि में अपनाए जा रहे नित नवाचार के क्रम में आज भोजन वाहन को पाकशाल में भोजन बनाने वाले रसोइए महाराज श्री सुनील एवं श्री विनय द्वारा फ्लैग ऑफ कर के रवाना किया गया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, एसडीएम श्री शंभू शरण एवम् अन्य अधिकारियों ने करतल ध्वनि से अपनी उपस्थिति में भोजन वाहन को चिकित्सालय हेतु प्रेषित किया। ध्यातव्य है कि कैंसर उपचार संस्थान में की जा रही भोजन सेवा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा यथावत चलाई जाती रहेगी।

इसके अतिरिक्त काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालयों से भी भोजन आवश्यकता के आंकलन तथा भोजन वितरण हेतु कार्मिकों के समन्वय का अनुरोध किया गया है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से आवश्यक सूचनाएं तथा समन्वय प्रस्ताव प्राप्त होने पर न्यास द्वारा वहां भी भोजन सेवा श्री विश्वनाथ जी महादेव की कृपा से प्रारंभ की जाएगी।