उत्तर प्रदेशवाराणसी
Kashi Vishvanath : विरूथनी एकादशी के अवसर पर मूंगे वाले हनुमान जी को दक्षिणमुखी स्वरूप में नव निर्मित मंदिर में पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया

वाराणसी 4 मई । हनुमान जी को प्रिय शनिवार के दिन विरूथनी एकादशी के पवित्र अवसर पर विधि विधान सहित पूजा अर्चना कर पुतलीबाई मंदिर स्थित मूंगे वाले हनुमान जी को दक्षिणमुखी स्वरूप में नव निर्मित विशेष मंदिर में स्थापित किया गया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन मातानुयायी श्रद्धालुओं की भावनाओं के प्रति सदैव संवेदनशील है। प्रत्येक सात्विक सुझाव एवं सकारात्मक प्रस्ताव का न्यास मुक्त हृदय से स्वागत करता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सभी हनुमान भक्त श्री काशी विश्वनाथ महादेव के आराधकों की कुशलता की कामना करता है।