उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: नगर आयुक्त ने किया जलकल का निरीक्षण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ की बैठक

वाराणसी 4 मई। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने शनिवार को भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय में अधोहस्ताक्षरी द्वारा नगर में सीवर लाइनों के संचालन एवं रख-रखाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया । बैठक के दौरान कतिपय बिंदुओं को अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया, जिसके संबंध में निम्नवत् निर्देश दिये गये: बैठक के दौरान ठेके पर कार्यरत श्रमिकों द्वारा अवगत कराया गया कि कर्मचारियों का मानदेय एक समान नहीं दिया जा रहा है एवं सीवर सफाई श्रमिकों के पी.एफ. की धनराशि भी कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया जा रहा है ।

Advertisements

इस संबंध में नगर आयुक्त के द्वारा महाप्रबंधक, जलक को स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करते हुए समस्त श्रमिकों को निमानुसार पी0एफ0 का भुगतान सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गये । नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि यदि ठेकेदार द्वारा संबंधित श्रमिकों के खाते में पी.एफ. की धनराशि जमा नहीं किया जाता है तो इन्हें तत्काल ब्लैक लिस्ट किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय एवं जलकल विभाग में ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत समस्त श्रमिकों का विगत छः माह में पी.एफ. में पैसा जमा कराये जाने से संबंधित सूची व प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाय ।

बैठक के दौरान यह भी संज्ञान में आया की सीवर सफाई श्रमिकों का संबंधित ठेकेदार/एजेन्सी द्वारा बीमा कराया गया है जिसमे सिर्फ कर्मचारियों की संख्या दर्शाया गया है, परन्तु प्रत्येक श्रमिक का नाम नहीं अंकित किया गया है जो नियम विरुद्ध है, जिस पर संबंधित वेंडर को यह निर्देश दिए गए कि सभी कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों का नाम वाइज बीमा लिस्ट उपलब्ध करायें एवं महाप्रबन्धक, जलकल विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त श्रमिकों का संबंधित ठेकेदार/एजेन्सी द्वारा नियमानुसार रूपये 30 लाख का बीमा अवश्य कराया जाय तथा इस आशय का श्रमिक वार विवरण जमा कराते हुए संबंधित ठेकेदार से प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया जाय कि उसके द्वारा समस्त श्रमिकों का बीमा कराया गया है ।

उपरोक्त के साथ ही यह निर्देश दिए गए की सभी कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों को चिन्ह्ति कराते हुए संबंधित अभियन्ता के माध्यम से जेम पोर्टल से चयनित एजेन्सी में पंजीकरण कराया जाय । समस्त कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु समस्त श्रमिकों से नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज जमा कराकर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पंजीकरण कराया जाय ।

बैठक में श्री अनूप कुमार बाजपेयी, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबन्धक जलकल श्री विजय नारायण मौर्य, जलकल विभाग, सचिव श्री ओपी सिंह, जलकल विभाग एवं जलकल के अन्य अधिशासी/सहायक/अवर अभियन्तागण व अन्य कार्मिक भी उपस्थित थें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button