Varanasi News: सैनिक सम्मेलन में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, वरुणा जोन द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी 04.मई। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/वरुणा जोन कमिश्नरेट श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में कमिश्नरेट के मुख्यालय व वरुणा जोन अन्तर्गत समस्त शाखाओं/इकाइयों थानों के पुलिसकर्मियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गई और उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया। सैनिक सम्मेलन में सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याओं से पुलिस उपायुक्त को अवगत कराया जिसका विवरण बिन्दुवार निम्नवत है ।

पुलिसकर्मियों द्वारा मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, वर्दी भत्ता के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर पुलिस उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक मण्डुवाडीह द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि थाने में महिला आगन्तुकों के लिए महिला शौचालय की आवश्यकता है जिसके लिए पुलिस उपायुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया। वर्ष-2015 में भर्ती हुए आरक्षियों की वेतन विसंगति से सम्बन्धित मुद्दे को संज्ञान में लाये जाने पर पुलिस उपायुक्त द्वारा त्वरित निस्तारण करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय/प्रधान लिपिक/आंकिक को विसंगति को दूर करने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया।

साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में कई पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त/ निरीक्षक लेखा को नियमानुसार चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु आदेशित किया गया।पुलिसकर्मियों द्वारा सरकारी आवास हेतु आवेदन किया गया है परन्तु अभी तक आवास आवंटित नहीं हुआ है, जिस पर अवगत कराया गया कि नियमानुसार क्रमवार आवास आवंटित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्री सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया श्री संजीव कुमार, मुख्यालय/ वरुणा जोन के समस्त, शाखा प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, समस्त चरित्र पंजिका लिपिक, प्रधान लिपिक, लिपिक संवर्ग आंकिक व सैनिक सम्मेलन में आए हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।