उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : पुलिस आयुक्त के निर्देशन में भेलूपुर पुलिस टिम ने 25 हजार का ईनामिया को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । भेलूपुर पुलिस टिम ने पेनेसिया हॉस्पिटल के पास से लुट के मुकदमें में वांछित व पच्चीस हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त शशिकान्त गुप्ता को गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना भेलूपुर से संबंधित पच्चीस हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त शशिकान्त गुप्ता उर्फ रानू गुप्ता पुत्र किशन गुप्ता निवासी रामगढ थाना बलुआ जिला चंदौली उम्र 27 वर्ष को दि० 03.मई को पेनेसिया हास्पिटल के पास से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया हैं । घटना के संबंध में बताया गया कि का वादी/पीड़ित के बाबत सफेद रंग की कार सं0 UP70 6660 के अभियुक्तगणों द्वारा वादी/पीड़ित की स्कूटी UP65 CV 4150 को ओवरटेक कर रोकते हुए लाल रंग की बैग अटैची छीनने जिसका विरोध करने पर वादी मुकदमा व उसके पुत्र आर्यन को गोली मारकर घायल करते हुए लाल रंग का बैग / अटैची छिनकर भाग जाने आदि कतिपय आरोपो के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया। पूछताछ-.अभियुक्त बता रहा है कि लगभग पांच महीना पहले कमच्छा तिराहे पर हमलोग मिलकर दो व्यक्तियों से सोने के जेवरात लूट लिये थे तथा विरोध करने पर दोनों व्यक्तियों को गोली मार दिये थे। तथा सभी गहने लेकर एक चार पहिया गाडी से भाग गये थे। लूटे गये जेवरात को बेचकर जो पैसे मिले थे उसको हमलोग आपस में बराबर बराबर बाँट लिये थे उसी में से 2270 रुपया बरामद किया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम श्री गोपाल जी कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर उ0नि0 श्री घनश्याम मिश्रा उ0नि0 श्री लवकुश यादव का0 सुमीत साही
का० सूरज भारती शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button