
उदयपुर । भींडर कस्बे में एकादशी के उद्यापन के मौके पर आयोजित चौबीसा ब्राह्मण समाज के सामूहिक भोज कार्यक्रम में व्रत का खाना खाने के बाद 130 लोगों की हालत बिगड़ गई। पीड़ितों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रविवार को समाज के लोगो ने एकादशी के सामूहिक उद्यापन का आयोजन रखा था। उस आयोजन में फलाहार के रूप में सावा की खिचड़ी खिलाई गई थी।
समाज के लोगों का मानना है कि जिन लोगों ने खिचड़ी खाई केवल उन्हीं की तबीयत बिगड़ी है, जिन लोगों का उपवास नहीं था उनकी तबीयत ठीक रही। इस संबंध में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पुलिस अधिकारी और चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी भींडर अस्पताल पहुंचे।