उत्तर प्रदेशवाराणसी

Breaking News: सियासी उथल , पुथल के साथ पीएम मोदी का हैट्रिक जीत , कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को करना पड़ा हार का सामना

वाराणसी । लोकसभा चुनावों के परिणामों की धूम के साथ शुरू हुई मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी उथल-पुथल छाई रही । अब कहीं जाकर विजय और पराजय की तस्वीर साफ हो पाई है. भाजपा 294 सीटों पर लीड बनाए हुए है वहीं कांग्रेस के अलाइंस इंडी गठबंधन भी 2024 के लोकसभा चुनावों में उम्मीदों के उलट प्रदर्शन कर 232 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत की हुई है । वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी ,क्यों की इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

Advertisements

पीएम मोदी के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनौती पेश कर रहे थे उनके अलावा बसपा के अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेंरावादी के गगन प्रसाद यादव भी चुनाव मैदान में थे। वही लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत की हैंट्रिक लगाई इस बार उन्हें 612970 वोट मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को 460457 मत प्राप्त हुए । इसी तरह पीएम मोदी ने 152513 वोटो से जीत हासिल की हैं। तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी रहे जिन्हें 33766 वोट हासिल हुए । ज्ञातव्य हैं की वाराणसी में सातवे चरण के तहत एक जून को वोट डाले गए थे इस बार 1909 बूथों पर 56,35 प्रतिशत वोटिंग हुई। पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे थे ।

उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में यहां से बड़ी जीत हासिल की थी हालाकि इस बार उनके जीत का मार्जिन घटा है। वही अजय राय भी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथा चुनाव लड़ रहे हैं पिछले तीन चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा तथा वह 2009 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में यहां से चुनाव लड़े थे और 18,61 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे बसपा के मुख्तार अंसारी को 27,94 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे और उन्हें बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने हराया था । साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे उन्हें 7,34 फीसदी वोट मिले थे तब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 20,30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर थे पीएम मोदी को 56,37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3,70 लाख से अधिक वोटो के अंतर से जीत दर्ज की थी ।

वही लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे । पीएम मोदी को 63,62 वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4,79 लाख वोटो के अंतर से हराया था ।सपा प्रत्याशी को 18,40 फीसदी वोट मिले थे । और अजय राय को 14,38 मत प्राप्त हुए थे । कांग्रेस आखिरी बार 2004 में वाराणसी सीट जीती थी जब उसके प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बीजेपी के शंकर जायसवाल को हराया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button