Varanasi : चोरी का इलेक्ट्रानिक सामान के साथ चोर चढ़ा पांडेयपुर लालपुर पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त नरेन्द्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का दो पंखा व एक मिक्सर मशीन बरामद किया है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर धारा 305 (A) बी0एन0 एस० बढोतरी धारा 317(2) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त नरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र स्व० अशर्फी लाल वर्मा निवासी ग्राम बारा नरसिंहपुर कबरहा थाना धाता जनपद फतेहपुर को मंगलवार 03.जून को समय करीब 11.50 बजे नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का दो पंखा व एक मिक्सर मशीन बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 02.06.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने वादी की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी नरेन्द्र वर्मा उपरोक्त द्वारा दुकान से समान चोरी करके बेचने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में धारा 305 (A) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० गणेश दत्त त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की गई । पूछताछ के दौरान अभियुक्त नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि में हुकुलगंज स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में काम करता हूँ। मेरे पास में 02 पंखा मेगा कम्पनी व 01 मिक्सर समरकूल ग्रेट कम्पनी का जो है, उसे मैंने इसी इलेक्ट्रानिक की दुकान से ही चुराया था। जिसे मैं आज बेचने हेतु ले जा रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टिम
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर
उ0नि0 गणेश दत्त त्रिपाठी का0 नीरज पाण्डेय शामिल रहे ।