Varanasi : लंका पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बिक्री करने वाला अभियुक्त को लंका पुलिस टिम ने सामने घाट से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा जिसकी कीमती लगभग एक लाख व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद कर सफलता हासिल किया है। बताया जाता है कि
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.जून को अभियुक्त शिवामाली पुत्र स्व० छांगुरमाली निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर कमि० वाराणसी हालपता पटनवा थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष को सामनेघाट में बने टीन शेड के पीछे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 07.जून को पैदल गश्त व सघन चेकिंग के दौरान लंका पुलिस द्वारा पिड्डू बैग लेकर मोटरसाइकिल पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा पिट्टू बैग में अवैध गांजा होना बताया गया जिसकी सहमति पर चौकी प्रभारी नगवां द्वारा बैग की चेकिंग से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्त बता रहा है कि नशीला पदार्थ मैं बिहार से लाता हूँ जिसे मैं यहाँ शहर में शादी पार्टियों में पार्टी को बेचता हूं। इसको बेचकर मैं अच्छा पैसा कमाता हूं। आज भी मैं इसे बेचने के लिए ही आया था कि पकड़ा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवां, हे0का0 महेन्द्र प्रताप सिंह, का0 उमेश कुमार गुप्ता,
का0 अमित शुक्ला शामिल रहे ।