Varanasi : ठेला पटरी वालो ने भीख मांग कर सरकार का जताया विरोध

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । मैदागिन टाउनहॉल गेट के बाहर गुरुवार को ठेला पटरी लगाने वाले व्यापारियों ने भीख मांग कर सरकार का जताया विरोध। बता दे कि वाराणसी कमिश्नरेट के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क के दोनों तरफ लगे ठेला पटरी और दुकानदारों को चेतावनी दी गई और दोबारा अतिक्रमण करने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही और 6 महीने की सजा दिया जाएगा। ऐसे में वाराणसी के ठेला पटरी वालो ने अपनी बात रखने के लिए प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो बैनर ले कर जनता से भीख मांग कर विरोध जताया।

कोतवाली जोन ठेला पटरी अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा की वाराणसी कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल के द्वारा ठेला पटरी लगाने वाले दुकानदारों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी ऐसे में हमारे पास अब और कोई रास्ता नहीं बचा है।इसलिए हम अपने परिवार के साथ भीख मांगने के लिए सड़क पर उतर गए हैं। विरोध करने वाले राजू शर्मा के साथ मीनू देवी राहुल केशरी ,राधा केशरी ,राकेश केशरी, आकाश गुप्ता और हजारों की संख्या में ठेला पटरी लगाने वाले दुकानदार मौजूद रहे ।