Varanasi : चौक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुआ मोबाइल बरामद किया

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक की पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से एक मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामी से सम्पर्क कर सुपुर्द किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि मोबाइल स्वामी पटना बिहार से वाराणसी में SSC (MTS) का EXAM देने आये थे।

तभी गुम हो गया था CEIR पोर्टल के माध्यम जाँच के क्रम में आवेदक द्वारा मोबाइल बिल पुलिस शिकायत की प्रति उपलब्ध कराया गया। मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति व आधार कार्ड को अपलोड किया गया था। जिसके पश्चात CEIR पोर्टल के माध्यम ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिम कार्ड लगाया गया है, के क्रम में मोबाइल बरामद किया गया। तथा मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम चौक थाना
प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा उप0नि0 आलोक कुमार यादव म०उ०नि० मुन्नी कुमारी का0 आनन्द कुमार शामिल रहे ।