Varanasi : भेलूपुर पुलिस टीम ने “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से छिनैती की चेन बरामद किया

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर धारा 304 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त इन्द्र गुप्ता पुत्र बाबू लाल गुप्ता निवासी म०न० बी 24/58 काश्मीरीगंज खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को शनिवार 19/जुलाई को छीनैती की चेन के साथ अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वादी मुकदमा द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बदस्तखती खुद के बाबत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की माता का सोने का चेन छीनकर भाग जाने के संबंध में थाना भेलूपुर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसके आधार पर पुलिस ने अभियुक्त इन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर कब्जे से एक चेन पीली धातु (कीमत करीब एक लाख रुपया), 120 रुपये व एक अदद स्मार्ट फोन बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी उ0नि0 घनश्याम मिश्रा उ0नि0 पार्थ तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी उ0नि0 संदीप सिंह उ0नि0 किशन सोनी का० सूरज कुमार भारती का० सुमित शाही का० सुनील सरोज का० अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल शामिल रहे ।