Varanàsi News : भार्गव महिला सभा का धूमधाम से संपन्न हुआ तीज कार्यक्रम

वाराणसी। भार्गव महिला सभा का तीज कार्यक्रम आज, 3 सितंबर 2024, को होटल हरि विलास में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सभा की वंदना से हुई, जिसके बाद भार्गव महिला सभा का चुनाव आयोजित किया गया। इस चुनाव में पुरानी टीम को फिर से चुना गया, जिसमें कनिका भार्गव को सभा की अध्यक्ष और सोनल भार्गव को मंत्री चुना गया। कार्यक्रम में कनिका भार्गव ने सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत की, और अमायरा ने आकर्षक नृत्य प्रदर्शन किया। रेणु भार्गव ने “पिया मेहंदी मंगाए दे मोती झील से” पर नृत्य किया, जबकि अनुराधा भार्गव ने “कैसे खेलन जईबू” पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। इसके बाद, सुनीता भार्गव और रति ने विभिन्न गेम्स का आयोजन किया। सुनीता ने “फ्लैग फ्लावर” पर आधारित गेम खिलाया, जिसने सभी का दिल जीत लिया, जबकि रति ने “सोलह श्रृंगार” पर आधारित गेम करवाया। रश्मि भार्गव, सुषमा भार्गव और सुनीता भार्गव ने सुंदर कजरी गीतों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनीता भार्गव ने सभी उपस्थित सदस्यों को मांग टीका लगाया, और इसके बाद तरु भार्गव द्वारा हाउस जीका गेम आयोजित किया गया। स्वादिष्ट जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें अध्यक्ष कनिका भार्गव ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर अलका भार्गव, धारणा, अनुराधा, रेणु, रीता भार्गव, नीरो, नीरा भार्गव, सुषमा, लता, अनीता समेत कई सदस्य उपस्थित थीं।