Varanàsi News : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतूत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में सुगम यातायात के दृष्टिगत व्यापक “अतिक्रमण हटाओ अभियान” चलाया गया।
साथ ही सुगम यातायात एवं जाम से निजात हेतु चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, चिन्हित स्थानों पर की गयी कार्यवाही। सीपी द्वारा थाना सिगरा, भेलूपुर, लंका, चितईपुर एवं मण्डुवाडीह क्षेत्रों में सुगम यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटवाया गया। सड़को पर बेतरतीव पार्किंग भी यातायात में बनते है बाधक, इनके विरूद्ध भी होगी कार्यवाही। कैण्ट रोडवेज बस स्टेशन के अधिकारियों को दी गयी चेतावनी। अभियान का उद्देश्य प्रमुख सड़कों, फुटपाथ, चौराहे, तिराहे आदि को अतिक्रमण मुक्त कराना। भविष्य में पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी का किया गया प्रबन्ध । अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को दी गयी चेतावनी, भविष्य में अवैध अतिक्रमण करने पर की जायेगी सख्त विधिक कार्यवाही ।

व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान का सामान दुकान की परिधि में रखने व वाहनों को सड़क पर न पार्क करने की अपील की गई। आज दिनांक 03.09.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में एक व्यापक “अतिक्रमण हटाओ अभियान” चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के प्रमुख सड़को, फुटपाथ, चौराहों पर किये गये अवैध अतिक्रमणों को हटाकर यातायात को सुचारू बनाना था। अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जहां अतिक्रमण के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या होती थी, कई जगहों पर सड़को के किनारे लगे ठेले, अवैध पार्किंग और अस्थायी दुकानों को हटाया गया।

इसके साथ ही फुटपाथों पर भी किये गये अतिक्रमण को हटाया गया ताकि पैदल यात्रियों को चलने में सुविधा हो और सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो सके। पुलिस आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी रखी जाए कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण न हो सके और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं भी थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्रों में, थाना भेलूपुर, लंका, चितईपुर व मण्डुवाडीह क्षेत्रान्तर्गत सुगम यातायात व्यवस्था में बाधक स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश कुमार पाण्डेय, सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।