लंका पुलिस टीम ने चोरी के चार मोबाइल के साथ चोर को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा चोरी व मोबाइल छिनैती की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.जनवरी को लंका पुलिस द्वारा नवीन काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर से एक अभियुक्त गोपाल पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी एन 11/42 खोजवां, थाना भेलूपुर, को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि साहब ये मोबाइल फोन चोरी के हैं जिनको मैने नवीन काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर से चुराया है। मोबाइल फोन चुराकर में ग्राहक ढूंढकर इन्हें बेच देता हूँ जिससे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का गुजारा करता हूँ। आज ये मोबाइल चुराकर मैने भागने की कोशिश की, किन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ा गया। साहब, मुझसे गलती हो गयी है। मैने लालच में आकर ऐसा किया है। आगे से मैं ऐसा काम नहीं करूंगा। गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, हे0का0 विकेन्द्र यादव,
का0 अनिल कुमार यादव,
का0 आशीष कुमार तिवारी,
का0 कमल सिंह यादव,शामिल रहे ।