उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : महाशिवरात्रि की रात बंद नहीं होंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट ,13 जनवरी से 26 फरवरी का शेड्यूल तय

वाराणसी । महाकुंभ के दौरान पड़ने वाली महाशिवरात्रि पर
बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह के कपाट भक्तों के लिए रातभर खुले रहेंगे। पारलौकिक भव्यता के बीच देश-दुनिया के 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने पर मंदिर न्यास मंथन कर रहा है। बाबा विश्वनाथ दर्शन के लिए पहुंचने वालों की सहूलितयत के लिए रात की तीन आरतियां भी नहीं होंगी। बता दे कि 26 फरवरी की मंगला आरती के साथ गर्भगृह के कपाट खुलेंगे और बाबा के दर्शन का श्रीगणेश होगा। 26 को लगी कतार 27 तक अनवरत रहेगी। सावन प्रोटोकॉल की तरह रात भर दर्शन किया जा सकेगा। श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए कुल प्वाइंट तय किए जा रहे हैं। मंदिर न्यास की ओर ने 13 जनवरी को सोमवार से लेकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक होने वाली आरती का शेड्यूल जारी किया है।