Varanasi News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के नेतुत्व में गोष्ठी , दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस उपायुक्त जोन-काशी, कनिश्चरेट आर, एस,गौतम द्वारा आगामी लोकसभा समान्य निवार्चन-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन कार्यालय में रात्रि समय करीब 11.30 बजे पर गोष्ठी की गई। जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन श्री चन्द्रकात मीना व समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, काशी-जोन के साथ-साथ काशी-जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहें, जिसमें पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निम्न निर्देश दिए गयेः-महिला संबंधि अपराध पर जीरो टालरेन्स की नीति अपनायी जाए। एंटीरोमियों एवं महिला बीट आरक्षी को प्रभावी बनाया जाए।
वाहन चेकिंग पर पारदर्शिता रखे एवं बॉडी वोर्म कैमरा का प्रयोग करें।

नागरिकों के साथ संवाद स्थाप्ति करें। सोसीटीवी कैमरों की सख्या बढ़ायी जाए।हिस्ट्रीशीटर की निगरानी की जाए। मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए। सभी कर्मियों को बल्नोविल व क्रिटिकल बूथों केन्द्रों के बारे में जानकारी कर लें तथा भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए।
पूर्व में पंजीकृत चुनाव संबंधित मुकदमों से संबंधित अभियुक्तों की चेकिंग/कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्र के सभ्रांत व्यक्तियों का वाट्सअप ग्रुप बनाए तथा सी-प्लान के तहत अधिकतम संख्या में जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव में बाधा डालने वाले अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। यह कार्यवाही गुणात्मक की जाए भौतिक सत्यापन कर लें। सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर थाने के चुनाव मुंशी की मीटिंग कर चुनाव संबंधित सभी रजिस्टरों को अद्यावधिक रखें।