Varanàsi : वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर,नो हेलमेट नो फ्यूल का सख्ती से पालन करने में जुटा रामेश्वर फिलिंग स्टेशन , बिना हेलमेट वालों को नहीं दिया पेट्रोल

वाराणसी । निष्पक्ष काशी ,, नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को लेकर जहां एक ओर फिलिंग स्टेशनों पर बगैर हेलमेट के बाईक चालकों को पेट्रोल नहीं भरा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बाइक चालकों ने भी नया तरीका अपनाते हुए एक दूसरे बाईक चालकों से हेलमेट मांग कर पेट्रोल भरवा रहे हैं। कही कही यह भी देखा गया कि पेट्रोल पंप कर्मी ने ग्राहकों के लिए फिलिंग स्टेशनों पर अलग से हेलमेट की व्यवस्था की है जिस चालकों के पास पेट्रोल लेते समय हेलमेट नहीं है उसे यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि जनपद में 150 पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के बैनर पोस्टर होर्डिंग भी लगाए गए हैं। और पंपों पर नियम का पालन कराया जा रहा है,कुछ जगहों पर दोपहिया वाहन सवार पंप कर्मियों से विवाद कर ले रहे हैं । जबकि देखा जाए तो शहर से लेकर देहात तक पंप डीलरो द्वारा सख्ती की गई लेकिन चालकों ने इसका विरोध किया । बिना हेलमेट के पंप पर पहुंच जा रहे हैं और जबरन पेट्रोल लेने के लिए दबाव बनाते हैं। नोंकझोंक से बचने के लिए पंप कर्मी भी तेल दे देते हैं।फिर भी अधिकतर पेट्रोल पंपों पर इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नो हेलमेट नो फ्यूल के संबंध में रामनगर कोदोपुर स्थित रामेश्वर फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने बताया कि हमारे यहां बिना हेलमेट पहने बाईक चालकों को पेट्रोल नहीं भरा जायेगा,सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा हैं । बता दे कि नारिया से सुंदरपुर नेवादा सड़क के दोनों छोर पर स्थित तीन पेट्रोल पंपों पर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के आसानी से पेट्रोल ले रहे हैं। कचहरी के पास वरुणा पुल किनारे पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का बैनर पोस्टर तो लगा है इसके बावजूद बिना
हेलमेट के पेट्रोल मिल जा रहा है । भदऊ चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर भी नो हेलमेट नो फ्यूल का बैनर पोस्टर लगा हैं इसके बावजूद भी बड़ी आसानी से बिना हेलमेट के पेट्रोल मिल रहा है। बता दे कि नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम 26 जनवरी से लागू है एआरटीओ प्रवर्तन श्याम लाल द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि नियम का पालन कराए जिन पंपों पर नियम का पालन नहीं हो रहा हैं तो उनके सीसी कैमरे भी खंगाले जाएंगे साथ ही दो पहिया वाहन चालकों से भी अपील की गई है कि जान की सुरक्षा करने के लिए हेलमेट बहुत जरूरी हैं बगैर हेलमेट के वाहन न चलाए अन्यथा वाहनों का चालान किया जायेगा ।