उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: घर में आग लगने के बाद सिलेंडर में हुआ विस्फोट महिला सहित सात झुलसे

वाराणसी । चौबेपुर थाना अंतर्गत बर्थरा कलां गांव में मंगलवार की रात सुनील यादव नामक व्यक्ति के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग बुझाने के लिए पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे ही थे की अचानक घर में रखा भरा गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया। जिससे आग की चपेट में आने से रामजीत यादव 32 वर्ष ,भोला यादव 50 वर्ष ,शंकर यादव 45 वर्ष, छोटू यादव 22 वर्ष ,बलदाऊ यादव 25 वर्ष ,सुनिल यादव 35 वर्ष , आरती देवी 40 वर्ष लोग झुलस गए। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को मंडलीय अस्पताल भेजा। जहां भोला यादव की हालत गंभीर बताई गई है। ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन काट कर किसी तरह आग बुझाई। आग से घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया।